अन्तर्राष्ट्रीयराज्य

PAK: पंजाब के पूर्व गवर्नर का बेटा बलूचिस्तान में मिला, 5 साल पहले हुआ था अगवा

taseer_2_1457491819क्वेटा. पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के बेटे को सिक्युरिटी एजेंसियों ने मंगलवार को बलूचिस्तान के कुचलक इलाके में रिकवर कर लिया। शाहबाज को 2011 में अगवा कर लिया गया था। सलमान तासीर की हत्या कर दी गई थी। वहीं, एक होटल मालिक का कहना है कि शाहबाज के फोन करने के बाद सिक्युरिटी आई।
इंटीरियर मिनिस्टर निसार अली खान ने सीनेट में किया कन्फर्म…
– इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) के स्टेटमेंट के मुताबिक, इंटेलिजेंस एजेंसियों और सिक्युरिटी फोर्सेस को शाहबाज कुचलक इलाके में मिला।
– मिलिट्री ने शाहबाज की फोटो जारी की है और उसे हेल्दी बताया है।
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहबाज को कुचलक से क्वेटा शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी हेल्थ पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
– निसार अली खान ने सीनेट में शाहबाज के ढूंढने के लिए बनाए एक्शन प्लान की जानकारी दी। उन्होंने कन्फर्म भी किया कि सिक्युरिटी एजेंसियों को शाहबाज मिल गया है।
एजेंसियों का क्या है दावा?
– काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) के चीफ एतजाज गोराया के मुताबिक, सीक्रेट सर्विस और सीटीडी जवानों ने कुचलक के एक कम्पाउंड में रेड डाली।
– ‘रेड के दौरान हमने कम्पाउंड को चारों तरफ से घेर लिया। हमें वहां एक ही शख्स मिला। उसने अपना नाम शाहबाज और पिता का नाम सलमान तासीर बताया।’
– कुचलक, क्वेटा (बलूचिस्तान की राजधानी) के 25 किमी नॉर्थ में स्थित है। यहां पर बड़ी संख्या में अफगान रिफ्यूजी रहते हैं।
 
होटल से किया फोन, फिर आई सिक्युरिटी
– कुचलक की एक होटल अल-सलीम के मालिक के मुताबिक, ‘मंगलवार को रिकवर किए जाने से पहले शाहबाज ने होटल से फोन किया। इसके बाद सिक्युरिटी फोर्सेस आईं और उसे पकड़ा।’
– ‘उसकी शेव और बाल बढ़ गए थे। उसने मुझसे टेलीफोन या मोबाइल के बारे में पूछा।’
– ‘उसने होटल में खाना खाया और 350 रुपए का बिल चुकाया। इसके बाद वेटर के मोबाइल से किसी को फोन किया।’
 
करीब 5 साल पहले हुआ था अगवा
– शाहबाज को लाहौर में उसकी कंपनी के हेडऑफिस के पास से 26 अगस्त 2011 को अगवा कर लिया गया था।
– जिस समय उसे अगवा किया गया, वह ड्राइव कर ऑफिस जा रहा था।
– आईविटनेस के मुताबिक, किडनैपर्स जीप और मोटरसाइकिल से आए थे। उन्होंने शाहबाज को अपनी गाड़ी में डाला और चलते बने।
 
कहां रहा शाहबाज?
– बीते 5 साल शाहबाज कहां रहा, इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
– हालांकि, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ग्रुप ने उसे वजीरिस्तान में रखा गया था।
– यह भी कहा जा रहा है कि सलमान तासीर की हत्या करने वाले मुमताज कादरी और कुछ अन्य कैदी शाहबाज की रिहाई को लेकर बातचीत कर रहे थे।
– कुछ रिपोर्ट्स में तो शाहबाज को वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में मरा हुआ बताया गया था।
– पाकिस्तान तालिबान ने खुद कभी भी शाहबाज को अगवा करने की बात नहीं कही। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकियों द्वारा ही शाहबाज को अगवा करने की बात आई थी।
– सूत्रों के मुताबिक, तालिबान ने शाहबाज की रिहाई के लिए 20 करोड़ रुपए की मांग की थी।
 
पूर्व पाक पीए के किडनैप बेटे का कोई सुराग नहीं
– 2013 में पाक के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर को 9 मई, 2013 को मुल्तान से अगवा कर लिया गया था।
– अली हैदर का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
– अली को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के ऑफिस के बाहर से अगवा कर लिया गया था।
– गिलानी ने तासीर फैमिली को शाहबाज के मिलने की बधाई दी। उम्मीद जताई कि उनका बेटा भी जल्दी मिल आएगा।

Related Articles

Back to top button