टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

PAK पर अटैक और अंतरिक्ष में कमाल, महीने में 2 बार दिखी भारत की ताकत

भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. तब भी भारत ने पाकिस्तान सहित दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया था. इसके करीब एक महीने में ही 27 मार्च को भारत ने अंतरिक्ष में मिशन शक्ति को सफलतापूर्वक अंजाम देकर दूसरी बार अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है.

खास बात ये है कि बालाकोट में स्ट्राइक करने के लिए भारत ने पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं किया था, बल्कि भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट ने उड़ान के दौरान ही टार्गेट पर निशाना साधकर उसे तबाह कर दिया था.

भारत के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसकर पाकिस्तान के बालाकोट में बम गिराए थे. इस बमबारी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प तबाह हो गए थे. भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी मीडिया से कुछ तस्वीरें सामने आई थी. इनमें मलबा दिखाई दे रहा था.

वहीं, बुधवार को भारत ने एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराने में सफलता हासिल की. अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बन गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, इस मिशन को सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया गया है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने इस मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया है, इसके लिए भारत में निर्मित सैटेलाइट का इस्तेमाल किया गया था.

पीएम ने कहा कि आज हमारे पास पर्याप्त संख्या में सैटेलाइट हैं जो कृषि, रक्षा, सुरक्षा, संचार समेत कई क्षेत्रों में सहायता मिल रही है. पीएम ने ये भी कहा कि भारत की कोशिश किसी देश को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है, बल्कि रक्षात्मक रवैया अपनाने के लिए है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश शांति बनाए रखना है ना कि युद्ध का माहौल बनाना. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय नियम का उल्लंघन नहीं किया है.

पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू होने से पहले लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे थे कि मोदी आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर सकते हैं तो कोई कह रहा था, मोदी नोटबंदी जैसे फैसले ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button