अन्तर्राष्ट्रीय
पाक पायलट को भारी पड़ा रेहम खान को कॉकपिट में बैठाना, हुए जांच के आदेश
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने तहरीक-ऐ-इन्साफ के चेयरमेन और पूर्व पाक क्रिकेटर इमरान खान की एक्स वाइफ रेहम खान को फ्लाइट के कॉकपिट में बैठाने वाले पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। पायलट पर रेहम खान को लाहौर से लंदन की यात्रा के दौरान फ्लाइट की कॉकपिट पर बैठाने का दोषी पाया गया था। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता डेनियल गिलानी के मुताबिक़, ”प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेहम खान ने कुछ देर के लिए लंदन-लाहौर फ्लाइट संख्या पीके- 788 में प्रवेश किया था। फ्लाइट के पायलट ने भी माना है कि रेहम खान की गुज़ारिश पर उसने उन्हें कॉकपिट में बैठने दिया था। ऐसा करना एयरलाइन्स के नियमों के खिलाफ है।” गिलानी ने यह भी कहा कि, हालांकि यह शिष्टाचार ही था लेकिन इसके लिए नियमों को ताक पर नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पायलट के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।सूत्रों के मुताबिक़ रेहम के कॉकपिट में बैठे होने की तस्वीरें सोश्यल मीडिया में भी वायरल हो गई हैं। लिहाज़ा पीआईए को इस संबंध में पायलट के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी। मज़ेदार और चौंकाने वाली बात तो यह है कि पीआईए ने रेहम खान का लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे पर स्वागत भी किया था। हालाँकि इस पूरे मामले को लेकर अभी तक रेहम खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि इसी वर्ष क्रिकेटर से राजनीति ने में आए इमरान खान ने बीबीसी की पत्रकार रेहम खान से निकाह किया था। उनका यह निकाह शुरुआत से ही लोगों की निगाहों में चढ़ा भी हुआ था। शादी के कुछ माह बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया जिसकी औपचारिक घोषणा 30 अक्टूबर को की गई थी। इसके बाद रेहम वापस लंदन चली गई थीं। इन दोनों के रिश्तों में आई तल्खी को लेकर काफी समय से मीडिया में खबरें आ रही थीं।इमरान से तलाक लेने के बाद रेहम पहली बार लंदन से वापस लौटी हैं। उनका कहना है कि वह मीडिया के प्रति अपनी उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए लंदन से वापस आई हैं।