अन्तर्राष्ट्रीय

PAK में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ब्लास्ट, 22 की मौत

pak-s_325_102315102606दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: पाकिस्तान के जकोकाबाद इलाके में शुक्रवार शाम जोरदार बम धमाका हुआ. आतंकियों ने मुहर्रम के जुलूस को निशाना बनाया. इसमें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा घायल हैं. मृतकों में चार बच्चे भी हैं.

धमाका शेरशाह हवेली के पास हुआ. जकोकाबाद में आपातकाल का ऐलान कर दिया गया. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. आत्मघाती हमलावर ने जुलूस में आकर खुद को धमाके के साथ उड़ा लिया. धमाके के बाद शियाओं के जुलूस की सुरक्षा के लिए 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं.

जनवरी में मारे गए थे 49
जनवरी में ही आत्मघाती हमले में 49 शिया मारे गए थे. यह हमला भी सिंध प्रांत में ही किया गया था और उस दिन भी शुक्रवार ही था. जनवरी के बाद शियाओं को निशाना बनाकर किया गया यह सबसे बड़ा हमला है.

 

Related Articles

Back to top button