पाक कप्तान बाबर आजम इसलिए टी-20 सीरीज से हुए आउट
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच 18 दिसंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान को तब झटका लगा जब कप्तान बाबर आजम अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गये है. रविवार को पाकिस्तानी टीम के क्वींसटाउन में प्रैक्टिस सीजन के दौरान आजम के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है और पीसीबी के बयान के अनुसार आजम के स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला और वो लगभग 12 दिनों तक नेट सीजन से दूर रहेंगे.
पीसीबी के अनुसार बाबर की चोट की जांच के बाद ही ये तय होगा कि वो पहले टेस्ट में खेलेंगे कि नहीं. बताते चले कि टी-20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में 18 दिसंबर को, दूसरा मैच हेमिल्टन में 20 दिसंबर को और तीसरा टी-20 नेपियर में 22 दिसंबर को होगा. इसके बाद पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक के अनुसार मैंने बाबर से बात की है और वो टी20 सीरीज में नहीं खेलने से दुखी हैं. हमें विश्वास हैं कि वो जल्द से जल्द फिट होकर वापसी करेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।