स्पोर्ट्स

पीएसएल में दोबारा लौटे पाक तेज गेंदबाज नसीम शाह, इसलिए हुए थे बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क : पाक के तेज गेंदबाज नसीम शाह को पिछले सप्ताह कोरना की पुरानी निगेटिव रिपोर्ट के साथ आने की वजह से लाहौर स्थित टीम होटल से बाहर किया गया था.

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने कोरोना प्रोटोकॉल में ढील देते हुए इस गेंदबाज नसीम शाह को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से पहले बायो-बबल में दोबारा से एंट्री करने की मंजूरी दे दी है.

यूएई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने से पहले शाह को दो और टेस्ट में निगेटिव आना होगा. पीसीबी ने अब तक पीएसएल के बचे हुए मैचों का कार्यक्रम जारी नहीं किया है.

वैसे मार्च में प्लेयर्स व सहयोगी मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इस टी-20 टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था. निलंबित लीग के बाकी बचे 20 मैच यूएई में होंगे.

इसके लिए पीसीबी ने सभी प्लेयर्स को 48 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ 24 मई तक टीम होटलों में पहुंचने को बोला था लेकिन नसीम शाह 18 मई की रिपोर्ट के साथ आये थे. फ्रेंचाइजी के मालिक से मीटिंग के बाद पीसीबी ने कोरोना टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट के बाद शाह को बायो-बबल में आने की परमीशन दे दी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button