भारत दौरे पर 12 साल बाद PAK विदेश मंत्री, बिलावल भुट्टो आज पहुंच रहे गोवा, कभी कहा था- लेंगे कश्मीर का 1-1 इंच वापस
नई दिल्ली. आखिरकार 12 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कोई विदेश मंत्री भारत (India) आ रहा है। दरअसल साल 2011 में हिना रब्बानी खार (Heena Rabbani Khar) भारत (India) आई थीं और वहीं अब SCO की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) गोवा (Goa) पहुंच रहे हैं।
वहीं वे आगामी 4-5 मई को होने वाली SCO मीटिंग के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। आज गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी। रूस-चीन के फॉरेन मिनिस्टर्स इससे पहले मार्च में G20 की एक मीटिंग के लिए भारत आए थे।
गौरतलब है कि, खुद बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के विदेश मंत्री और भुट्टो परिवार के वारिस भी हैं। वही भुट्टो परिवार, जिसका भारत से 4 पीढ़ी पुराना नाता है। दरअसल इसी भुट्टो परिवार ने पाकिस्तान की सियासत में प्रमुख भूमिका निभाई है। 1967 में बनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का नेतृत्व इसी परिवार के पास रहा है। बिलावल इस परिवार की चौथी पीढ़ी हैं।
बिलावल भुट्टो साल 2007 से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन हैं और फिलहाल पाकिस्तान के विदेश मंत्री हैं। फिर कुछ सियासी उठापटक और फिर इमरान खान के तख्तापलट के बाद बिलावल को बीते अप्रैल 2022 में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और वो पाकिस्तान के सबसे कम उम्र के विदेश मंत्री बने। इसके बाद उन्होंने लगातार बचकाने बयान देने शुरू कर दिए। इन्ही बिलावल भुट्टो ने दिसंबर 2022 में PM मोदी पर टिप्पणी भी की थी।
वहीं साल 2014 में पहली बार बिलावल ने कश्मीर मुद्दे पर बयान दिया था। उन्होंने PPP के कार्यकर्ताओं से कहा था- मैं पूरा कश्मीर वापस लूंगा। मैं इसका एक इंच भी भारत के लिए नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि कश्मीर सिर्फ पाकिस्तान का है। पाकिस्तान के बाकी प्रोविंस की तरह कश्मीर भी हमारा है।
हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने यह साफ़ किया कि, यह कार्यक्रम किसी भी तरह से द्विपक्षीय जुड़ाव को लेकर नहीं है। दोनों देश बहुपक्षीय मंचों पर बातचीत करते रहे हैं और SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक ऐसा ही एक अन्य बड़ी अवसर है।