पाक मंत्री शेख रशीद ने कबूला पाकिस्तान का ‘टेरर-कनेक्शन’
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। इमरान खान के खिलाफ विपक्ष अविश्ववास प्रस्ताव लेकर आया है। अटकलें हैं कि खान फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं या देश में इमरजेंसी लगा सकते हैं। हालांकि इमरान सरकार के ‘वफादार’ इन अटकलों को खारिज कर रहे हैं। इन वफादारों में एक नाम पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का भी है। रशीद बुधवार को सियासी अदावत में पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पर हमलावर थे। लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने खुद अपने ही मुल्क को बेनकाब कर दिया। 2008 मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका से इनकार करने वाले पाकिस्तान की पोल खुद उसके गृहमंत्री शेख रशीद ने ही खोल दी।
शेख रशीद ने कहा, ‘अजमल कसाब का पता भारत को इन्होंने (नवाज शरीफ) दिया। नवाज शरीफ ने भारत को कसाब का फरीदकोट का पता बताया था और अगर यह बात गलत साबित हो तो जो चोर की सजा, वो मेरी सजा हो।’ रशीद ने इमरान खान से कहा, ‘प्रधानमंत्री साहब! आप डटे रहना… सारी जिंदगी मैंने दो और एक सीट की सियासत की है लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने इमरान खान के साथ सियासत की है।’
‘इमरान खान के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं’
उन्होंने कहा कि अल्लाह ने इस वक्त आपको जो लोकप्रियता दी है, चुनाव के वक्त भी आपके हालात ऐसे नहीं थे। ये सब (बागी सांसद) चलकर वापस आएंगे लेकिन आप इन्हें ठुड्डा मारना। आप माफ कर देते हैं लेकिन माफी की कोई गुंजाइश नहीं है। रशीद ने कहा, ‘मैं आपसे पहले भी कहता था कि विधानसभाओं को भंग कर दें, चुनाव कराएं, गवर्नर राज लगाएं। मेरा पीटीआई के साथ कोई संबंध नहीं है। मेरा संबंध आपके साथ है, जीते और मरते दम तक। मैं इमरान खान के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं।’
बाजवा से मुलाकात के बाद रद्द किया संबोधन
शेख रशीद ने बुधवार को बताया था कि इमरान खान आज देश को संबोधित करेंगे। लेकिन शाम को जनरल बाजवा और आईएसआई के डीजी नदीम अंजुम से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने संबोधन को रद्द कर दिया। सियासी उथल-पुथल के बीच पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई के डीजी इमरान खान के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे और वह आखिरी बॉल तक लड़ते रहेंगे।
मुंबई आतंकी हमले में 160 से अधिक लोगों की मौत
अजमल कसाब 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों का दोषी था। पाकिस्तान अक्सर इस हमले में अपनी भूमिका और कसाब के साथ संबंधों को खारिज करता रहा है, जबकि भारत ने इस संबंध में कई सबूत मुहैया कराए हैं। लेकिन अब खुद पाकिस्तानी गृहमंत्री यह कबूल कर रहे हैं कि अजमल कसाब पाकिस्तान के फरीदकोट का रहने वाला था। लश्कर-ए-तैयबा से ट्रेनिंग पाए 10 आतंकवादियों ने मुबंई में कई प्रतिष्ठित इमारतों को निशाना बनाया था। चार दिनों तक चले इस हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।