स्पोर्ट्स

पाक प्लेयर्स व सहयोगी स्टाफ को लगी पहले फेज की कोरोना वैक्सीन

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे विश्व में कोरोना के कहर की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन भी हो रहा है. फिलहाल पाक टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है और दो मुकाबलों की सीरीज का आखिरी टेस्ट हरारे में हो रहा है. पीसीबी ने शुक्रवार को बोला कि उसके प्लेयर्स और सहयोगी स्टाफ ने कोरोना के पहले राउंड की वैक्सीन लगवा ली है.

पीसीबी के अनुसार, पाक सरकार के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के सहयोग से वैक्सीनेशन का पहला राउंड पूरा हुआ. पहले राउंड में 57 पुरुष क्रिकेटर्स, पुरुष टीम के 13 अधिकारियों और 13 पुरुष और महिला कोच को वैक्सीन लगी.

फरवरी- मार्च में पीएसएल में शामिल विभिन्न टीमों के प्लेयर्स और सहयोगी स्टाफ, पीसीबी मैच अधिकारियों को भी पहली वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

वैक्सीनेशन प्रोग्राम 4 मार्च को कराची में हुआ था और ये दो महीने तक चला. ये वैक्सीनेशन 6 मई तक चला जब जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे आठ प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.

अगले फेज में डोमेस्टिक पुरुष क्रिकेटर्स, नेशनल महिला क्रिकेटर्स, एज-ग्रुप क्रिकेटर्स और डोमेस्टिक क्रिकेट के सपोर्ट स्टाफ को वैक्सीन लगेगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button