स्पोर्ट्स

PAK Vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने से चूका न्यूजीलैंड, सीरीज 2-2 से बराबर

नई दिल्‍ली(New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan)ने 5 मैच की T20I सीरीज (T20I series)के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड(New Zealand) को 9 रनों से धूल चटाकर (biting the dust)ना सिर्फ सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर किया, बल्कि अपनी नाक कटने से भी बचाई। दरअसल, पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पहुंची है, आसान भाषा में हम इसे न्यूजीलैंड के बी या सी टीम भी कह सकते हैं। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धूलने के बाद न्यूजीलैंड ने अगले तीन मुकाबलों में दो बार मेजबानों को हराकर हैरान कर दिया था। ऐसे में पाकिस्तान को अपनी साख बचाने के लिए आखिरी मैच में जीत दर्ज करना जरूरी थी। बता दें, पाकिस्तान की टीम यह सीरीज अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ खेल रही है।

5वें T20I में पाकिस्तान की जीत में अहम रोल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का रहा, जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेजबान पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 179 रनों का टारगेट रखा था, कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पाई। 19.2 ओवर में पूरी टीम 169 रन पर ढेर हो गई।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बोर्ड पर लगाए। बाबर ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 69 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, उनके अलावा फखर जमन ने 43 तो उस्मान खान ने 31 रनों की पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत में तो अच्छी दिख रही थी, मगर उनका अनुभवहीन मिडिल ऑर्डर पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। कीवी टीम के लिए टिम सेफर्ट ने 33 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, उनके अलावा जोश क्लार्कसन ही 25 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे।

Related Articles

Back to top button