स्पोर्ट्स

PAK Vs NZ: विलियमसन ने फिर किया पाकिस्तान का शिकार, दोहरे शतक से बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली : इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी पाकिस्तान के लिए आफत बनकर टूटे हैं. खास तौर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने तो अपनी फेवरेट टीम के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया है. कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन केन विलियमसन ने अपने शतक को शानदार दोहरे शतक में तब्दील करते हुए इतिहास रच दिया. वहीं न्यूजीलैंड ने 612 रन के विशाल स्कोर के साथ अपनी पहली पारी घोषित की और 174 रन की बढ़त हासिल की.

नेशनल स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में एक तो पाकिस्तानी गेंदबाज ज्यादा असर नहीं डा पा रहे थे और जब कभी कुछ मौके बने भी तो उसमें या तो कैच टपका दिया या स्टंपिंग ही छोड़ दी. जाहिर तौर पर इसका फायदा उठाया जाना था और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उठाया. खास तौर पर विलियमसन, जिन्होंने दिन के दूसरे सेशन के अंत में अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जमाते हुए ननया रिकॉर्ड कायम कर दिया.

Related Articles

Back to top button