अन्तर्राष्ट्रीय
PAK के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, लगाए ‘PM मोदी लव्स यू’ के नारे
म्यूनिख: बलूचिस्तान में पाकिस्तान के बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए जर्मनी में बलूच एक्टिविस्ट्स ने अलग-अलग शहरों में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए । जर्मनी के म्यूनिख में बलूच लोगों ने सड़कों पर उतरकर हाथ में ‘पीएम मोदी बलूचिस्तान लव्स यू’ की तस्वीरें लेकर नारेबाजी की । बता दें कि जर्मनी के लिपजिग में 3 दिन पहले भी बलोच लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे । लोग हाथों में पी.एम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे थे और आजादी की मांग कर रहे थे । भारत की तरफ से बलूचिस्तान का मुद्दा उठाए जाने पर लोगों ने भारत का शुक्रिया अदा किया था । गौरतलब है कि 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में पी.एम मोदी ने बलूचिस्तान का जिक्र किया था और तभी से बलूच लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन और तेज कर दिया हैं ।