PAK में भारतीय एक्शन के बाद शेयर बाजार धड़ाम
मंगलवार को तड़के सुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना ने जमकर बमबारी की है. इस खबर के सामने आने के बाद विदेशी निवेशकों के डर की वजह से देश के शेयर बाजारों में गिरावट आई है. सेंसेक्स सुबह 237.63 अंकों की गिरावट के साथ 35,975.75 पर जबकि निफ्टी 104.8 अंकों की कमजोरी के साथ 10,775.30 पर खुला. कारोबार के शुरुआती घंटों के दौरान यह फिसलन 300 अंकों तक चली गई.
क्या है गिरावट की वजह
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए विदेशी निवेशकों को दोनों देशों के बीच जंग के हालात की आशंका है. यही वजह है कि विदेशी निवेशक, निवेश से पहले सतर्क हैं. इससे पहले सोमवार को विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी खरीददारी की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी. सोमवार को सेंसेक्स 36,213.38 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10,880.10 के स्तर पर रहा.
एशियाई बाजारों का हाल
वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.20 फीसदी, हांग कांग का हैंग सेंग 0.49 फीसदी, ताईवान का शेयर बाजार 0.14 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसदी की गिरावट में चल रहा था.
रुपये में फिसलन
वहीं सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आयातकों की डॉलर मांग आने से रुपये में फिसलन देखी गई. अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 33 पैसे टूटकर 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले सोमवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 70.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
वायुसेना ने पाकिस्तान पर
बता दें कि भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है. इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की संभावना है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की ओर से खुद इस हमले की जानकारी दी गई है. हालांकि पाकिस्तान इसे भारत की नाकाम ऑपरेशन कहा जा रहा है.