अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने की एयरस्पेस को बंद करने की घोषणा, लाहौर और इस्लामाबाद के लिए उड़ानें की रद्द

नई दिल्‍ली : पाकिस्तान सरकार ने लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद रखने का फैसला किया है. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा कि “देश का हवाई क्षेत्र लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों के लिए बंद है.”

हालांकि, कराची एयरपोर्ट को बंद नहीं किया गया है, और यहां से उड़ानें संचालित की जा रही हैं. पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने एयरस्पेस को 48 घंटे के लिए बंद रकरने का ऐलान किया था.

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन में भारत की कार्रवाई को “लापरवाह और उकसाने वाले कार्य” बताए और कहा कि इसकी वजह से सिविल एविएशन के लिए “गंभीर जोखिम” पैदा हुई है. मसलन, पाकिस्तान ने इन घटनाओं के चलते अपने एयरस्पेस को 48 घंटों के लिए सभी एयर ट्रैफिक के लिए बंद करने का ऐलान किया था.

भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. यह मिशन आतंकवादी तत्वों के खिलाफ सैन्य दिशा में उठाए गए कदमों का हिस्सा था.

Related Articles

Back to top button