काइल जेमीसन की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पाक बल्लेबाज पस्त
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/01/Kyle-Jamieson-e1609699584551.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/01/Kyle-Jamieson.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : अजहर अली (93 रन, 172 गेंद, 12 चौके) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (61 रन, 71 गेंद, 11 चौके) की पारी से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से बाधित दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 10 विकेट पर 297 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट में पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और जेमीसन ने सुबह के सत्र में तीन ओवर के भीतर तीन विकेट झटके. जेमीसन अपना छठा टेस्ट खेल रहे थे और उन्होंने 69 रन देते हुए पांच विकेट झटके.
वैसे सुबह के सत्र में तीन ओवर के भीतर तीन विकेट गिरने से पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन था. अजहर और कप्तान मोहम्मद रिजवान (61) ने पांचवें विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी की.
जेमीसन ने दूसरे सत्र में रिजवान का चौथा विकेट झटका जबकि अंतिम सत्र में फहीम अशरफ (48) का विकेट झटकर तीसरी बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटकने का कमाल किया.अजहर अली ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वो अपने 18वें शतक से चूक गये.
शान मसूद (0) टिम साउथी की गेंद का शिकार हो गये. फिर अजहर ने आबिद अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन जोड़े फिर जेमीसन ने इनस्विंगर पर आबिद का विकेट लिया तथा हारिस सोहेल (1) और फवाद आलम (2) को भी आउट किया. बारिश की वजह से लंच के बाद का खेल देरी से शुरू हुआ और तुरंत हुई बारिश से 40 मिनट खेल रुका रहा.
फिर रिजवान ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में लगातार तीन चौके मारकर 18 रन बटोरे. रिजवान की 71 गेंदों की पारी में 11 चौके भी हैं. वही पाकिस्तान की पारी खत्म होने के साथ पहले दिन का खेल समाप्त हो गया था.
न्यूजीलैंड से जेमीसन ने 69 रन देते हुए 5 विकेट झटके. टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीता था और वो दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।