पाकिस्तान: आज कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व PM इमरान खान, घर के बाहर भारी तादात में पुलिस, समर्थक भी मौजूद
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से राजनीतिक उठापटक पर मिली खबर के अनुसार, यहां पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें अब और भी बढ़ती दिख रही है। दरअसल पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म कोर्ट ने अब उनकी गिरफ्तारी का ये रास्ता साफ कर दिया है। इस बीच उनके घर पर भारी आज तादात में लाहौर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
वहीं बीते गुरुवार रात से ही इमरान खान के समर्थक उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर जुट गए हैं। ऐसी भी खबर है कि, इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव कि बड़ी और कहतार्नाक स्थिति पैदा हो सकती है।
जानकारी हो कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर एक केस चल रहा है। इस मामले में उन्हें बीते गुरुवार को कोर्ट के आदेश के मुताबिक तारीखों पर पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हुए जिसके बाद अब उनको गिरफ्तार किया जाना है।
दरअसल कोर्ट ने इमरान को आगामी 20 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही जस्टिस तारिक सलीम शेख ने इमरान के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने की भी बड़ी चेतावनी दी थी।
वहीं फिर बीते गुरुवार को ही इस्लामाबाद की एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने तोशखाना मामले में इमरान को अयोग्य भी घोषित कर दिया था। जिसके के बाद चुनाव आयोग के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में अंतरिम जमानत बढ़ाने की उनकी एक अपील खारिज कर दी गई थी।