स्पोर्ट्स

कोरोना पॉजिटिव निकले पाक घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान, फिर भी खेलते रहे

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच खेल को शुरू करने की कवायद को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है जिसमे बायो सिक्योर बबल में आयोजन के साथ स्टेडियम में अभी दर्शको की एंट्री भी नहीं है. हालाकि इस बीच हो रही लापरवाही इन कोशिश को पलीता लगाती दिखती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है

पाकिस्तान क्रिकेट में जहां कायदे आजम ट्रॉफी में खेल रहे पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान कोरोना संक्रमित पाये गये है. फिलहाल उन्हें क्वारंटाइन में भेजा गया है. दूसरी ओर कायदे आजम ट्रॉफी में बलूचिस्तान का ये विकेटकीपर बल्लेबाज दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे राउंड मैच के दौरान कोरोना संक्रमित निकला था लेकिन उनका चौथे दिन तक कोरोना टेस्ट नहीं हुआ. वैसे उनकी जगह स्थानापन्न प्लेयर अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की.

इससे टूर्नामेंट की मेजबानी पर संदेह हो गया है क्योंकि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमें एक होटल में ठहरी थी. वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की सभी प्लेयर, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव है और तीसरे राउंड के मैच खेलने के लिए सभी तैयार हैं.

इस बारे में पीसीबी की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, कायदे आजम ट्रॉफी 2020-21 में हिस्सा ले रही सभी 132 खिलाड़ी, स्टाफ और मैच अधिकारियों ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और वो छह नवंबर से शुरू हो रहे तीसरे राउंड के मुकाबलों के लिए फिट है.पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर डायरेक्टर नदीम खान ने बोला कि, कोरोना का सामना करने के लिए बोर्ड ने कई कड़ी योजनाए बनाई हैं.

पीसीबी ने कड़ा कोरोना प्रोटोकॉल बनाया है. ये प्रोटोकॉल इंटरनेशनल मानकों और वैश्विक खेल आयोजनों के अनुसार बनाया है. दूसरी ओर आबिद अली, इमाम-उल-हक और हैरिस सोहेल को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज पूरा होने के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से रिलीज किया गया.

पाकिस्तान ने मंगलवार को अंतिम वनडे में ज़िम्बाब्वे ने सुपर ओवर में मात दी थी लेकिन मेजबान ने 2-1 से वनडे सीरीज जीत ली थी. अब दोनों टीमों के मध्य 7, 8 और 10 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तीन टी -20 मैच होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button