टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Amritsar-Gurdaspur में घुसा पाकिस्तान ड्रोन, BSF ने 106 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा- सरहदी इलाकों पर Alert

अमृतसर: अमृतसर और गुरदासपुर बॉर्डर पर आए दिन ड्रोन की गतिविधियां सामने आ रही हैं। बीती रात दो बार फिर पाकिस्तान से ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। दो बार ड्रोन मूवमेंट के बाद पूरी पंजाब बेल्ट पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को सतर्क रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार BSF के जवानों ने संबंधित इलाकों में सर्च शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले रात 9:35 बजे अमृतसर की BOP कसोवाल में ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। BSF की बटालियन 113 के जवान गश्त पर थे। 9:35 बजे ड्रोन की मूवमेंट सुनने को मिली। सतर्क जवानों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवानों ने कुल 96 राउंड फायरिंग की। ड्रोन की सही लोकेशन को जांचने के लिए 5 रोशनी बम भी दागे गए। तकरीबन 10 मिनट के बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई।

ड्रोन की मूवमेंट यहां भी बंद नहीं हुई। रात 11.46 बजे गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत आते सरहदी गांव चन्नापतन में ड्रोन मूवमेंट सुनने को मिली। बटालियन 73 के जवान गश्त पर थे। ड्रोन की आवाज सुनने के बाद सतर्क जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कुल 10 राउंड फायरिंग की गई। चंद मिनटों के बाद ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई।

बॉर्डर पर दो बार ड्रोन की मूवमेंट के बाद पूरे पंजाब के सरहदी इलाकों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। आशंका है कि पाकिस्तानी तस्कर व आतंकी हथियार या नशे की खेप को भारतीय सरहद में पहुंचाना चाहते हैं। BSF के जवानों ने रात के समय ही इलाके में सर्च शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button