अन्तर्राष्ट्रीय

लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील देगी पाकिस्तान सरकार: PM इमरान

इस्लामाबाद (एजेंसी): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि सरकार ने आने वाले समय में लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील देने का फैसला लिया है और ऐसा जमीनी हकीकत खासकर कोरोनावायरस महामारी की इस स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया है। 

प्रधानमंत्री कायार्लय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में खान के हवाले से कहा गया, ‘जमीनी हकीकत खासकर देश की आर्थिक स्थिति और जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जाएगी।’

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते उत्पन्न हुए स्थिति पर गौर फरमाते हुए सरकार की तरफ से लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है और साथ ही यह भी कहा कि हालात मुश्किल होने के बावजूद भी सरकार ने 1.25 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। 

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के पार है। अब तक पाकिस्तान में  कोविड-19 के मामलों की संख्या 21,044 है, जिनमें 476 मौतें भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button