पहलगाम हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं, मलेशियाई प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में बोले शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और पहलगाम आतंकी हमले से उनके देश को जोड़ने के किसी भी प्रयास को खारिज कर दिया। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर में कहा गया है कि बातचीत के दौरान शरीफ ने 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद से भारत के ‘उकसाने वाले व्यवहार’ के परिणामस्वरूप दक्षिण एशिया में उत्पन्न मौजूदा तनाव पर पाकिस्तान की चिंताओं को साझा किया। उन्होंने बिना किसी साक्ष्य के घटना से पाकिस्तान को जोड़ने के किसी भी प्रयास को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने हमले के तथ्यों का पता लगाने के उद्देश्य से एक अंतरराष्ट्रीय, पारदर्शी, विश्वसनीय और तटस्थ जांच के संबंध में पाकिस्तान की पेशकश को दोहराया।
शहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान इस जांच में मलेशिया की भागीदारी का स्वागत करेगा। जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में और खटास आ गई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।