पंजाब का माहौल खराब करने की पाक कर रहा हरसंभव कोशिश, अब अपनाया यह नया पैंतरा
तरन तारन: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत का माहौल खराब करने के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपना रहा है जिसका ताजा उदाहरण कल रात देखने को मिला जब 5 प्लास्टिक की बोतलें भारतीय सीमा के अंदर फैंक दी गईं। सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. द्वारा बोतलों को कब्जे में लेते हुए इलाके को सील करते हुए थाना खालड़ा की पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.15 बजे जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के अमरकोट सेक्टर में. बी.ओ.पी. मंगली पिलर नंबर 141/20 के जरिए किसी वस्तु के भारतीय क्षेत्र में गिरने की आवाज सुनाई दी। इसी दौरान जब और सामान फेंकने की आवाजें सुनाई दीं तो सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन ने हरकत में आते हुए 7 रौंद फायरिंग कर दी। इस दौरान भारतीय क्षेत्र में फेंकी गई 5 प्लास्टिक की बोतलों को बी.एस.एफ. ने जब्त कर लिया है और इलाके को सील कर दिया गया है।बरामद हुई बोतलों में से हेरोइन होने की पूरी संभावना बताई जा रही है। एस.पी. विशालजीत सिंह ने बताया कि घने कोहरे के बीच थाना खालड़ा व अन्य सीमावर्ती थानों की पुलिस के साथ बी.एस.एफ. की ओर से सुबह से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।