पंजाब
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारतीय सरहद पर फिर ड्रोन की हरकत, BSF ने की फायरिंग

दीनानगर : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। देर रात 1.49 पर भारतीय सरहद में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसने की कोशिश की। इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर उसे वापस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बी. एस.एफ. अधिकारियों के मुताबिक जवानों को ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और फिर बी. एस.एफ. की 58 बटालियन के अलग-अलग जवानों ने राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बी. एस.एफ. जवानों की ओर से कुल 18 राउंड फायरिंग की गई और 1 ईलू बम भी फैंका गया, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान को लौटने पर मजबूर हो गया।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर अब हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। अभी एक हफ्ते पहले, बी. ओ. पी. ड्रोन की हरकत देखी गई थी।