अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के स्कूल में प्रिंसिपल ने 45 महिलाओं से किया रेप, अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल

नई दिल्ली: पाकिस्तान में कराची के स्कूल में प्रिंसिपल की हैवानियत का बड़ा मामला सामने आया है। पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूल प्रिंसिपल इरफान गफूर मेमन को 45 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रिंसिपल के मोबाइल से कई महिलाओं के वीडियो और फोटो भी बरामद किए गए हैं। जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार है कि सभी पीड़िता महिलाओं को रेप के बाद ब्लैकमेल भी किया गया। जांच कर रहे पुलिस अफसर ने जियो न्यूज से बातचीत दौरान बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपी प्रिंसिपल के मोबाइल से इसके सबूत भी बरामद कर लिए हैं और इस मामले में उससे पूछताछ जारी है।

डॉन न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों इंटरनेट पर कुछ महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने इस मामले में पड़ताल करना शुरू किया। वायरल तस्वीरों के साथ एक स्कूल के प्रिंसिपल और एक महिला शिक्षक के बीच का अश्लील वीडियो भी वायरल हो रहा था।पुलिस ने वीडियो के आधार पर छानबीन की तो पाया कि यह कराची स्थित एक स्कूल का मामला है। जांच में पता चला कि वायरल तस्वीरों में मौजूद सभी महिलाएं कराची के स्कूल में नौकरी करती हैं। पुलिस को स्कूल के प्रिंसिपल पर शक हुआ, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि स्कूल में ज्यादातर महिला टीचर हैं, जो अलग-अलग वक्त पर नौकरी करती रही हैं। इसके साथ ही स्कूल में सिर्फ पांच पुरुष टीचर हैं। स्कूल में छापेमारी के दौरान CCTV फुटेज खंगाले गए तो इनमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले।

जांच अधिकारियों ने कहा कि प्रिंसिपल के कार्यालय को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक जांच की जाएगी। इसके साथ ही आरोपी प्रिंसिपल को सात दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी पीड़िता स्कूल में टीचर के पद पर तैनात हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इंटरनेट पर वीडियो एक महिला टीचर ने अपलोड किए थे और वो इस जुर्म में शामिल है। हालांकि अभी तक आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सिंध के शिक्षा मंत्री राणा हुसैन के आदेश पर, निजी संस्थानों के निरीक्षण और पंजीकरण निदेशालय सिंध ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें उप निदेशक कुर्बान अली भुट्टो और सहायक निदेशक जावेद अख्तर और मुमताज हुसैन क़ंबरानी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button