स्पोर्ट्स

पाकिस्तान ने इन देशों को सीरीज के लिए भेजा बुलावा

कोरोना काल में रुके पड़े खेल टूर्नामेंट का सन्नाटा कई देशो में अब टूटने लगा है. हालांकि कई जगह आयोजन खाली स्टेडियम में हुए है.वही पाकिस्तान में खाली स्टेडियम में खेली जा रही नेशनल टी20 कप से डोमेस्टिक क्रिकेट की वापसी हो चुकी है.


हालांकि यूएई में बायो सिक्योर बबल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन हो रहा है. इसी बीच इंग्लैंड को टी-20 सीरीज, दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट, टी-20 इंटरनेशनल खेलने के लिए पीसीबी ने न्योता भेजा है. जानकारी के अनुसार अगले साल इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का न्योता पीसीबी ने भेजा है.

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने इस बारे में कहा कि हमारे लिए ये आसान नहीं था, जब 10 प्लेयर्स के टेस्ट पॉजिटिव निकले थे. लेकिन हमने अपनी टीम भेजी क्योंकि हमें लगा था कि क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए ये जरूरी था. इस दौरान पाकिस्तान ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी.

वसीम खान ने बोला कि अब ये ईसीबी पर निर्भर है कि वो हालातों को देखते हुए इस पर क्या निर्णय लेता है. वसीम खान के अनुसार हम ईसीबी को आधिकारिक न्योता भेज चुके हैं और साथ में 13 से 20 जनवरी के बीच एक विंडो बनी है.


पाकिस्तान ने अगले वर्ष जनवरी-फरवरी के लिए में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज का न्योता भेजा है.साल 2005-2006 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज हुई थी. वसीम खान के अनुसार इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज का उस टेस्ट दौरे से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने बोला, ‘जब हमने अपनी टीम इंग्लैंड भेजी थी,

तो हम कोरोना और बायो सिक्योर बबल को लेकर चिंतित थे. और कुछ लोगों ने तब ये मुद्दा उठाया था कि यह प्लेयर्स की हेल्थ के लिए सही होगा या नहीं?’. वैसे इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान में साल 2005-06 के बाद से कोई सीरीज नहीं खेली है.

Related Articles

Back to top button