राज्यराष्ट्रीय

भारत-फ़्रांस एयरफोर्स के युद्धाभ्यास से कांपा पाकिस्तान, जोधपुर एयरबेस पर जब गरजे राफेल और सुखोई

जोधपुर: पकिस्तान बॉर्डर (Pakistan border) के नजदीक स्थित जोधपुर एयरबेस (Jodhpur Airbase) पर भारत-फ़्रांस एयरफोर्स (Ind-French Air Force) के युद्धाभ्यास जारी है। गूंजती राफेल, सुखोई और तेजस जैसे एडवांस्ड फाइटर की आवाजें सुनकर पकिस्तान कांप उठा है। जोधपुर में इंडिया और फ्रांस की एयरफोर्स के बीच गरुड़-7 युद्धाभ्यास (Garuda-7 Maneuver) किया जा रहा है। दोनों देशों की एयरफोर्स के बीच गरुड़ सीरिज के पहले छह युद्धाभ्यास हो चुके हैं, उनमें से तीन भारत में और तीन फ्रांस में हुए हैं।

मंगलवार को दोनों देशों के एयर चीफ ने भी फाइटर जेट्स में करीब एक घंटे तक उड़ान भरी। इस एक्सरसाइज में हवा में फ्यूल से भरने से लेकर वेपन सिस्टम के नए सिरे से यूज करने की प्रैक्टिस की गई। मंगलवार को सुबह जोधपुर एयरबेस से राफेल, सुखोई और तेजस फाइटर जेट ने उड़ान भरी।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में दोनों देशों के चीफ की मुलाकात हुई। दोनों ने युद्धाभ्यास, आपस में सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की।दोनों देशों की एयरफोर्स के बीच गरुड़ सीरिज के पहले छह युद्धाभ्यास हो चुके हैं, उनमें से तीन भारत में और तीन फ्रांस में हुए हैं। एक बार फिर अब जोधपुर में चल रहे इस युद्धाभ्यास से पकिस्तान की नींद उड़ गई है। वहीँ दुनियाभर की निगाहें भी भारत पर हैं।

Related Articles

Back to top button