अन्तर्राष्ट्रीय

भारत की एयर स्‍ट्राइक को मजहबी रंग देने लगा पाकिस्तान, बोला- हमारी मस्जिदों को निशाना बनाया…

नई दिल्‍ली : भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने इस सैन्य कार्रवाई को धार्मिक रंग देने की कोशिश शुरू कर दी है। भारतीय वायु सेना ने 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब बताया है। पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी, जिसमें एक नेपाली पर्यटक भी शामिल था।

पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता DG ISPR मेजर जनरल अहमद चौधरी ने आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारत की ओर से किए गए हमलों में अब तक छह स्थानों पर कुल 24 हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 8 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत, 35 घायल और 2 लोग लापता हैं। DG चौधरी ने कहा, “हमारे नुकसान का आंकलन करने के बाद यह जानकारी दी जा रही है कि भारत की ओर से छह अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न हथियारों से 24 हमले किए गए।”

उन्होंने बताया कि बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट में सुब्हान मस्जिद को निशाना बनाया गया, जहां चार हमले किए गए। इतना ही नहीं, मेजर जनरल अहमद चौधरी ने दावा किया कि “बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट में सुभान मस्जिद को निशाना बनाया गया। यहां भारत ने चार हमले किए।” वैसे बता दें कि भारत ने साफ कहा है कि उसने केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। अब पाकिस्तान इस ऐक्शन को मजहबी रंग देने में जुटा है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के लॉन्चिंग पैड शामिल थे। PIB के बयान में कहा गया, “हमने किसी भी सिविलियन क्षेत्र, धार्मिक स्थल या पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया। हमारा मकसद आतंकवाद को खत्म करना था।”

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत प्रतिक्रिया और पहलगाम हमले के दोषियों को जवाबदेह ठहराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button