पाकिस्तान ने ईरान में छुपे बलोच अलगाववादियों पर किया स्ट्राइक
नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों एक दूसरे के क्षेत्रों पर एयर स्ट्राइक करने के लिए आमादा हैं। अब पाकिस्तान एयर फोर्स ने कथित तौर पर ईरान में बलोच अलगाववादियों कैंपों ( Baloch separatists camps) के उन ठिकानों पर एयर स्ट्राइक ( air strike) किया है जहां बलोच लोग छिपे हुए हैं। इन बलोच उग्रवादियों की पाकिस्तान को तलाश है जिसके चलते ये कार्यवाही की गई है।
पाकिस्तान ने ये कार्यवाही ईरान द्वारा पाकिस्तान के क्षेत्र में कुछ रोज पहले एयर स्ट्राइक करने के चलते की है। पाकिस्तान ने कहा है कि ईरान द्वारा किए एयर स्ट्राइक में दो बच्चों की मौत हुई है और तीन अन्य ज़ख़्मी हुए हैं वहीं ईरान ने कहा है कि अतिवादी संगठन जैश अल-अद्ल से जुड़े दो ठिकानों को उसने टारगेट किया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की पूर्वी सीमा ईरान से लगती है। दोनों लगभग 900 किलोमीटर (559 मील) लंबी सीमा साझा करते हैं। ईरान के पूर्वी सीमा में सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत है जो पाकिस्तान के पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत से जुड़ा है। सीमा के पास के इन इलाक़ों में कम ही अबादी रहती है।