ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मुकाबले नवंबर में, शेड्यूल जारी

पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मुकाबले नवंबर में, शेड्यूल जारी

इस्लामाबाद (एजेंसी): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे। कोरोना वायरस की वजह से 17 मार्च को पीएसएल का आयोजन रोक दिया था और तब 4 मैच बाकी रह गए थे।

पीसीबी ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया, जिसके अनुसार चोटी की दो टीमें मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स 14 नवंबर को क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी। सी दिन लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहे लाहौर कलंदर्स और चौथे स्थान की टीम पेशावर जाल्मी के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा।

पीसीबी ने एक रिलीज जारी कहा ” पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए सभी मैच कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत खेले जाएंगे, जिसमें प्लेयर्स, मैच अफिशियल्स और जितने भी इससे जुड़े स्टॉफ हैं उनको बायो-सिक्योर बबल के अंदर रहना होगा। वर्तमान प्लान के मुताबिक इन मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में होगा, फैंस को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि हालात पर पूरी नजर रखी जाएगी और अक्टूबर में एक रिव्यू करने के बाद इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।”

यह भी पढ़े: अमेरिका ओपन : जोकोविच तीसरे दौर में, टॉप सीड प्लिसकोवा बाहर

आपको बता दें कि 15 नवंबर को एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला मंगलवार 17 नवंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इन तारीखों को चारों टीमों के साथ मिलकर फाइनल किया गया है, जिन्होंने क्वालीफायर राउंड में जगह बनाई है। इन टीमों में मुल्तान सुल्तान्स, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी का नाम शामिल है। ये मुकाबले किस समय से खेले जाएंगे, ये समय आने पर बताया जाएगा। सभी मुकाबला खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button