पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज, बांग्लादेश ने फिर भी नहीं दी ट्रॉफी…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी-20 श्रृंखला को 3-0 से जीतने के बाद भी पाकिस्तान को उनकी ट्रॉफी नहीं दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऐसा करने के पीछे दलील दी है कि वो टेस्ट श्रृंखला के परिणाम आने के बाद ट्रॉफी पाकिस्तान टीम को सौंपेंगे। BCB ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा ये ट्रॉफी पाकिस्तान को दी जानी थी, किन्तु उनकी गैर-मौजूदगी के चलते ऐसा नहीं हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड चीफ और प्रायोजक कंपनियाँ बायोसिक्योर-बबल (कोविड के चलते की गई व्यवस्था) में शामिल नहीं थे। इसलिए अवार्ड देने का कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं हो पाया। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैच की टी-20 श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल करके पूरी श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया था। मुकाबले की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और मोहम्मद नवाज ने चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। वहीं बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। उन्होंने 20 ओवरों के मुकाबले में महज 124 रन बनाए। इसमें भी 47 रन मोहम्मद नईम के थे। पाकिस्तान को इस टारगेट को प्राप्त करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुई ये टी-20 श्रृंखला केवल हार-जीत के चलते चर्चा में नहीं थी। पाकिस्तान की हरकतों के चलते कई बार इस श्रृंखला की बातें जगह-जगह हुईं। जैसे बीते दिनों पाकिस्तान टीम ने ढाका के एक ग्राउंड पर अभ्यास करते हुए अपने देश का झंडा वहाँ लगा दिया था। इसके बाद बांग्लादेश के लोगों ने इस पर आक्रोश प्रकट किया था। इसी प्रकार पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी ने एक बांग्लादेशी बैट्समैन अफिफ हुसैन के टखने पर गेंद मार दी थी। शाहीन को गुस्सा इसलिए आया था क्योंकि अफिफ ने उनकी गेंद पर छक्का मार दिया था।