ज्ञान भंडार
PAKISTAN ने लिया सर्जिकल स्ट्राइक का बदला, किया साइबर अटैक,
NEW DELHI: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PAKISTAN पूरी तरह बौखला गया है। राजनीति, कूटनीति, LOC पर फायरिंग और बयानबाजी तो हो ही रही है, अब PAK हैकर्स भी अपना गुस्सा दिखाने के लिए INDIAN WEBSITE को निशाना बना रहे है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के हैकर्स ने 7000 से ज्यादा भारतीय वेबसाइट्स को हैक करने का दावा किया है। हर वेबसाइट पर एक हैक करने वाले ग्रुप का एक लोगो है। इसके अलावा एक गाना भी है।
ऐ वतन तेरा इशारा आ गया, हर सिपाही को पुकार आ गया, तुमने सोचा था हमने करके दिखाया। यह ग्रुप इससे पहले टाटा मोटर्स, ताज महल के वेबसाइट्स हैक कर चुका है और आगे और भी साइट्स हैक करना का दावा किया।
पाकिस्तानी साइबर हैकर्स के हमले एक बार फिर तेज हो गए हैं। लगातार हैकर्स द्वारा वैबसाइट को हैक किया जा रहा है। आईटी एक्सपर्ट इसे साइबर वार नहीं मानते हैं। यह वैबसाइट बनाने वालों की कमजोरी है, जिसे पाकिस्तानी हैकर्स ट्रेस कर पेज पर पाकिस्तान का नाम, झंडा और मैसेज डाल रहे हैं। पाकिस्तानी हैकर्स ने हाल ही में आगरा की एक वैबसाइट को हैक किया था। एफ मेक की वैबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा लगाकर अश्लील मैसेज दिया गया।
बता दें कि मीट एट आगरा के कार्यक्रम में पाकिस्तानी कारोबारियों को शामिल नहीं किया गया है। साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन का कहना है कि जब हम वैबसाइट बनवाते हैं, तब सर्वर का चुनाव सही ढंग से नहीं करते जिसने जैसा सर्वर और कोडिंग दी, उसी पर वैबसाइट चलाते हैं। तकनीकी का चयन वैबसाइट में बहुत जरूरी है। साइबर सिक्योरिटी की कम जानकारी रखने वाले कोडिंग के अंदर की कमजोरियों को ध्यान नहीं देते हैं जिसे हैकर्स डीसैसमैंट कर देते हैं।