अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी एयरलाइन्स ने पेरिस टूर के लिए जारी किया विज्ञापन, लोग बोले डरा क्यों रहे हो…

दस्तक डेस्क। दुनिया मे आतंकवाद के सबसे बड़े पनाहगार के रूप मे अपनी पहचान बनाने वाले देश पाकिस्तान की एक एयरलाइन कंपनी ने ऐसा विज्ञापन जारी किया है, जिसके वायरल होने के बाद भारत के यूजर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर जमकर उसकी खिल्ली उड़ाई ।

दरअसल, पाकिस्तान की एक इंटरनेशनल विमान कंपनी द्वारा विज्ञापन जारी करके बताया कि 10 जनवरी 2025 से पेरिस के लिए उसकी विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। इस विज्ञापन की फोटो डिजाइन देख बहुत से यूजर्स ने इस पर सवाल उठाते हुए जमकर इसे ट्रोल किया और विमान कंपनी के मजे लिए ।

पेरिस हम आज आ रहे हैं…

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पेरिस के एफिल टॉवर से थोड़ी दूर पर एक जहाज उसकी ओर आता दिखाई दे रहा है । इस फोटो के जरिए एयरलाइन कंपनी यह जानकारी देने का प्रयास कर रही थी कि इस्लामाबाद और पेरिस के बीच 10 जनवरी से फ्लाइट दोबारा शुरू की जा रही है। इस विज्ञापन की टैग लाइन- ‘पेरिस हम आज आ रहे है’ से होती है।

कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन में एफिल टॉवर की ओर बढ़ रहे प्लेन की तस्वीर पर लिखी टैगलाइन ने इंटरनेट पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स कर विमान कंपनी के खूब मजे लिए । ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में यहीं पूछते नजर आ रहे है कि इस विज्ञापन को जानकारी के रूप जारी किया गया है या धमकी के!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन ने अपने ओफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट X पर @Official_PIA पर यह तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे अबतक 1 करोड़ 40 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स द्वारा इस पोस्ट पर 25 हजार से ज्यादा लाइक और 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं। पाकिस्तानी एयरलाइन के इस विज्ञापन पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये विज्ञापन है या धमकी? दूसरे यूजर ने कहा कि बॉस! इस डिलीट करो। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि क्या यह धमकी थी?

Related Articles

Back to top button