पाकिस्तानी ड्रोन: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एजेंसी पाकिस्तान के साथ पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी रख रही है। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में किसी भी तरह की अवांछित आवाजाही को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं.
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने रविवार को पंजाब के तरनतारन जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद रविवार सुबह संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और ड्रोन बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीएसएस और पंजाब पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से तरनतारन जिले के लखना गांव में तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान गांव के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. इसी दौरान कुएं में प्लास्टिक की थैली में ईंटों से बंधा हुआ ड्रोन मिला। ड्रोन टूटी हुई अवस्था में मिला.
ऑपरेशन के दौरान जब्त किया गया ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है। आपको बता दें कि क्वाडकॉप्टर एक खास तरह का ड्रोन होता है, इसमें उड़ान भरने के लिए चार अलग-अलग रोटर होते हैं। यह हमेशा रिमोट से संचालित होता है.