राज्यस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के लिए 26 जुलाई को निकलेंगे पाकिस्तानी प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 26 जुलाई को पाकिस्तान के टेस्ट प्लेयर बारबाडोस के लिए निकलने वाले है. वेस्टइंडीज में बचे हुए टेस्ट प्लेयर्स से जुड़ने वाले 11 प्लेयर्स का शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 दिवसीय प्रशिक्षण और कंडीशनिंग शिविर खत्म हुआ.

पाकिस्तान सीमित ओवरों की टीम अभी इंग्लैंड में एक सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है. टीम 20 जुलाई को मैनचेस्टर में आखिरी टी20 खेलने के बाद बारबाडोस से निकलेगी और वहां टेस्ट क्रिकेटर भी होंगे. यहाँ 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पूरा होने के बाद, पाकिस्तान 12 अगस्त से किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम से भिड़ेगा.

दूसरा टेस्ट भी इसी स्थान पर 20 अगस्त से होगा. पाकिस्तान के ये प्लेयर्स 22 जुलाई को बारबाडोस के लिए रवाना होने से पहले लाहौर के एक होटल में बायो-सिक्योर बबल में एंट्री करेंगे. पीसीबी ने बोला कि बायो-सिक्योर बबल में एंट्री से पहले सभी प्लेयर का 19 जुलाई को अपने-अपने गृह नगरों में कोरोना टेस्ट होगा.

प्लेयर्स के 22 जुलाई को लाहौर में टीम होटल पहुंचने पर कोरोना टेस्ट का एक और दौर होगा. टेस्ट का अंतिम दौर 24 जुलाई को प्लेयर्स के 26 जुलाई की तड़के बारबाडोस के प्रस्थान से पहले होगा.

वेस्टइंडीज दौरा (पाक टीम) : आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह और जाहिद महमू

Related Articles

Back to top button