पाकितानी PM इमरान खान को भारत ने फिर जमकर लताड़ा, बताया था ओसामा बिन लादेन को शहीद
नई दिल्ली. सुबह कि बड़ी खबर के अनुसार,भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को शहीद कहने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को जमकर लताड़ और क्लास लगाई है। इस बात संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि, पाकिस्तान ने सीमा के पास आतंकवाद (Terrorism) को अब तक काफी बढ़ावा दिया है। 2008 के मुंबई और 2016 के पठानकोट में हुए बड़े आतंकवादी हमले को अब कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के आतंकियों के कारनामे से बड़ी कीमत अब तक चुकानी पड़ी है। भारत आतंकवाद के चलते मानवीय कीमत चुकाने से पूरी तरह से अवगत है। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि, आतंकवादी हमलों के अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करने के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान में हो रहा आतकंवाद जमावड़ा पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। टीएस तिरुमूर्ति ने यह भी कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि, 11 सितंबर के हमलों के करीब 20 साल बाद भी पाकिस्तान के PM इमरान खान ओसामा बिन लादेन को एक शहीद के रूप में बचाव करना अब भी जारी रखते हैं। लेकिन उन्हें इन आतंकवादी हमलों से अब तक कोई भी पछतावा नहीं है।
वहीं आगे बात बढाते हुए टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि, “हम अपने पड़ोसी देश में आतंकवाद के खतरे को लगातार उजागर करते रहे हैं। लेकिन इन सुरक्षा आशंकाओं को अफगानिस्तान में बदली राजनीतिक स्थिति से और बढ़ा दिया गया है। आज आतंकवादियों द्वारा आईसीटी, सोशल मीडिया (Social Media), उभरती टेक्नोलॉजी जैसे डिजिटल भुगतान विधियों (Digital Payment Methods), एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) और मानवरहित विमान प्रणालियों (Unmanned Aircraft Systems) का उपयोग किया जा रहा है जो पूरी दुनिया के लिए एक गतिशील और व्यापक खतरा पैदा करता है।”