राज्य

फेस्टीव सीजन में दिल्ली को दहलाने वाली साजिश का पर्दाफाश, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि अशरफ अली नाम का पाकिस्तानी पू्र्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बीते 15 साल से फर्जी दस्तावेजों के सहारा से रह रहा था। जब दिल्ली और पूरे देश में फेस्टीव सीजन चल रहा है ऐसे में दहलाने की साजिश में शामिल था।

बता दें कि अशरफ अली नामक इस आतंकवादी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारुद भी मिले है.

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अशरफ अली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से तालुक्कात रखता है। ‘अली अहमद नूर’ के नाम से पहचान पत्र भी बना लिया था। इसको आईएसआई ने भेजा था। इस आतंकवादी को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button