अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के मुख्यमंत्री ने विकिपीडिया को अनब्लॉक करने का दिया आदेश, इस वजह से किया गया था ब्लॉक

नई दिल्ली : आपत्तिजनक या ईशनिंदा से संबंधित सामग्री को हटाने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान में विकिपीडिया (Wikipedia) को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। विकिपीडिया वेबसाइट को हाल ही में ‘ब्लॉक’ कर दिया गया था। जिसको लेकर अब खबर आ रही है कि विकिपीडिया वेबसाइट को अब अनब्लॉक (Pakistan Wikipedia Unblocked)कर दिया गया है।

दरअसल, समाचार एजेंसी Ani के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को विकिपीडिया को अनब्लॉक करने का आदेश दिया है, ऑनलाइन सरकार ने घोषणा किया है। गौरतलब है कि पीटीए ने विकिपीडिया को चेतावनी दी थी कि अगर वेबसाइट पर उपलब्ध ‘ईशनिंदा’ से संबंधित सामग्री हटाई नहीं जाती है, तो उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया जाएगा।

हालांकि, मंच ने न तो ईशनिंदा सामग्री हटाने के निर्देश का अनुपालन किया और ना ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ।’ गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी फेसबुक और यूट्यूब को ईशनिंदा वाली सामग्री को लेकर ‘ब्लॉक’ किया गया था क्योंकि पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।

Related Articles

Back to top button