अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ी,आटा खरीदने के लिए हो रही मारामारी

कराची: बाढ़ के बाद से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश में आटा, चावल और अन्य जरूरत का सामान इतना महंगा हो गया है कि लोगों के लिए खरीदना मुश्किल हो रहा है. कुछ इलाकों में आटा संकट इतना ऊपर पहुंच गया है कि आटा खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई हैं. कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान में यह संकट साफतौर पर देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तो चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में एक आटे से भरे हुए ट्रक के पीछे काफी सारी बाइक जाती हुई नजर आ रही हैं. देखकर लगता है कि यह बाइक रैली है, जबकि ये सभी बाइक आटा खरीदने के लिए उस ट्रक का पीछा कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ”यह कोई बाइक रैली नहीं है. पाकिस्तान में यह लोग आटा लदे ट्रक का पीछा कर रहे हैं. इन्हें बस उम्मीद है कि किसी तरह एक कट्टा आटा मिल जाए. ”

अब तक का सबसे बड़ा खाद्य संकट झेल रहा पाकिस्तान

साल 2022 में आई बाढ़ ने पाकिस्तान की आर्थिक हालत को इस कद्र बिगाड़ दिया है कि अब पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार का फिर से पटरी पर लौटना मुश्किल होता जा रहा है. पाकिस्तान की हालत काफी ज्यादा बिगड़ती जा रही है. सभी चीजों के दाम महंगे स्तर पर हैं.

कुछ आम चीजें भी इतनी महंगी हो गई है कि गरीब आदमी अब उसे खाने की थाली में नहीं शामिल कर सकता है. ऐसी ही हालत आटे और चावल की भी है, लेकिन पेट भरने के लिए यह खरीदना लोगों की मजबूरी बन गई है.

पिछले सप्ताह से सिंध, बलूचिस्तान के कई इलाकों में आटे का दाम सीधा आसमान छू रहा है. कई इलाकों में आटे का कट्टा 3 हजार पाकिस्तानी रुपयों में बिक रहा है. यह वाकई हैरान कर देने वाले दाम हैं. जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है, अब लोगों का जीना भी मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि, सरकार इस संकट को अभी नहीं मान रही है.

पीओके में तो खाद्य संकट और चरम सीमा पर है. पीओके में लोग इस संकट के लिए शहबाज शरीफ सरकार और पीओके की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

वहीं खैबर पख्तून्वा इलाके में लोग इतने ज्यादा भड़क गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया. दरअसल, लोगों ने एक आटे से भरे ट्रक को घेर लिया था. ट्रक में सरकारी आटा भरा हुआ था. लोगों ने न सिर्फ ट्रक को लूटने की कोशिश की बल्कि उसके ड्राइवर पर पत्थर भी बरसाए.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों पर लाठीचार्ज करने के बाद किसी तरह से वहां से उठाया. हालांकि, सिर्फ एक ही नहीं बल्कि पुलिस कई जगहों पर लोगों को हटाने के लिए इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ी. कई इलाकों में भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया.

Related Articles

Back to top button