अन्तर्राष्ट्रीय

दो दिवसीय दौरे पर कतर जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ, कई क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा संभव

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में जारी राजनीतिक हलचल के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मंगलवार को कतर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। पीएम शहबाज शरीफ ने अपने दौरे को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा कि यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच हमारी दोस्ती और भाईचारे को नवीनीकृत करेगी। मैं अपने भाई शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के निमंत्रण पर कतर के लिए रवाना हो रहा हूं। हम अपने ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंधों को एक रणनीतिक रिश्ते में बदलना चाहते हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, कैबिनेट के प्रमुख सदस्यों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कतर दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ दोनों देशों के बीच संबंधों को नवीनीकृत करने पर विचार करेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटन जैसे कई क्षेत्रों में निवेश करने को लेकर भी चर्चा की उम्मीद है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में बताया कि कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 23 से 24 अगस्त तक कतर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा रहेंगे। अप्रैल 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद से शहबाज शरीफ पहली बार कतर के दौरे पर जाएंगे। यात्रा के दौरान पाकिस्तान के पीएम कतर के नेतृत्व के साथ गहन विचार-विमर्श करेंगे।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश संबंधों को गहरा करने पर जोर देंगे। साथ ही कतर में पाकिस्तानियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की उम्मीद है। इसके अलावा वे आपसी हित के कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। विदेश कार्यालय ने कहा कि दोहा में प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ वहां मौजूद पाकिस्तानी व्यापारियों, निवेशकों और उद्यमियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

बता दें कि शहबाज शरीफ दोहा में स्टेडियम-974 भी जाएंगे, जहां उन्हें कतर में होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की कतर यात्रा दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करेगी। पीएम शहबाज की यह यात्रा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पुलिस मामले के मद्देनजर पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव के बीच हो रही है।

Related Articles

Back to top button