पाकिस्तान की नाटकबाज़ी ! भारतीय पायलट की शहादत पर जताया शोक, कहा-पड़ोसी के साथ प्रतिस्पर्धा ‘‘केवल आकाश में

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नाटकबाज़ी शुरू कर दी है। इस बार उसने एक भारतीय पायलट की शहादत पर दिखावटी शोक जताकर दुनिया में सहानुभूति बटोरने की कोशिश की। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दुबई एयर शो के दौरान विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट के परिवार और भारतीय वायुसेना के प्रति संवेदना जतायी है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के साथ प्रतिस्पर्धा ‘‘केवल आकाश में है।” भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान शुक्रवार को दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उसके पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई।
आसिफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रात में पोस्ट किया, “पाकिस्तान स्ट्रेटेजिक फोरम पूरे देश की तरफ से भारतीय वायुसेना और भारतीय वायुसेना के उस एचएएल एलसीए तेजस के पायलट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताता है, जो आज दुबई एयर शो 2025 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” फोरम के ‘एक्स’ अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘पाकिस्तान स्ट्रेटेजिक फोरम’, पाकिस्तान और सहयोगी देशों के रक्षा विश्लेषकों की एक एजेंसी है, जो सामरिक और सैन्य अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।
मंत्री ने फोरम का संदेश साझा करते हुए कहा कि “बदकिस्मती से वायुसेना पायलट विमान से बाहर नहीं निकल पाया और दुर्घटना में बच नहीं पाया।” मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत की वायुसेना के साथ मुकाबला सिर्फ़ आसमान तक ही सीमित है। ‘पाकिस्तान स्ट्रेटेजिक फोरम’ ने भी अपने एक्स पोस्ट में शोक जताया।



