स्पोर्ट्स

PAKvsENG: पाक की जीत के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा- इस टीम ने चौंका दिया

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया. पहले मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के हाथों बुरी तरह हारी थी. इस जीत पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मुझे उम्मीद नहीं थी कि वर्ल्ड कप 2019 शुरुआत में ही इतना रोमांचक हो जाएगा.

वे आगे कहते हैं, सोमवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में मुझे उम्मीद थी कि मेजबान टीम एक विशाल स्कोर का पीछा करेगी, लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में मैं पाकिस्तान को चीयर कर रहा था. ट्वीट के अंत में उन्होंने लिखा है, Love underdogs who RISE! मतलब जिनसे उम्मीद नहीं होती है वे अगर शानदार परफॉर्म करते हैं तो अच्छा लगता है.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. चेस करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 107 और जोस बटलर ने 103 रन बनाए

Related Articles

Back to top button