पैरालंपिक के लिए पलक कोहली व पारुल परमार ने पैरा बैडमिंटन में किया क्वालीफाई
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक के लिए पलक कोहली और पारुल परमार की महिला युगल में क्वालीफाई करके इन खेलों में जगह बनाने वाली भारत की पहली बैडमिंटन जोड़ी हो गयी.
कोरोना की वजह से लागू यात्रा प्रतिबंध की वजह से 18 साल की पलक और पारुल स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट (11-16 मई) में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाई थी.
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की पैरा-बैडमिंटन प्लेयर पलक ने बोला कि मैं बहुत खुश हूं. ये जोड़ी विश्व रैंकिंग में छठे पायदान पर है. बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग की शीर्ष छह जोड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
इस खेल का वैश्विक संचालन करने वाली संस्था बीडब्ल्यूएफ ने ओलंपिक में उनके क्वालीफाई करने की सूचना दी. पलक और पारुल की जोड़ी ने महिला युगल के पैरा-बैडमिंटन के एलएलतीन-एसयूपांच वर्ग में क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया. इस वर्ग को पहली बार पैरालंपिक में जगह मिली है.
स्पेनिश ओपन के पूरा होने के बाद रैंकिंग जारी हुई थी. उन्होंने बोला कि, पिछले कुछ महीनों में हम आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर रहे हैं. महामारी के दौरान भी हमने गौरव खन्ना सर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण जारी रखा और अपने ध्यान को कभी भटकने नहीं दिया.
पलक ने बोला कि, मैं वास्तव में आभारी हूं कि हम पैरालंपिक पदक जीतने की कोशिश में पहली बाधा को दूर करने में कामयाब रहे हैं. अब हमारा लक्ष्य पोडियम है.
एसएलतीन-एसएलपांच महिला युगल के बाद पलक को एसयूपांच एकल वर्ग में ओलंपिक टिकट सुनिश्चित होने का इंतजार है. वो विश्व रैंकिंग में 11वें पायदान पर हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos