टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमहाराष्ट्रराष्ट्रीयस्वास्थ्य

पालघर : रेलवे ने बोईसर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस का किया ट्रॉयल

मुंबई, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) :  कोरोना संकट के बीच राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में रेलवे ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों को ले जाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं ये ट्रेनें जल्द से जल्द पहुंचें, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। रेलवे ने बयान जारी कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस के फैसले की जानकारी दी।

दरअसल, कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में कई राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकारों ने रेलवे से अपील की थी कि यह पता लगाया जाएगा कि रेलवे लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों को ले जा सकती है। रेलवे ने बताया कि बोईसर में किये ट्रायल्स के बाद खाली टैंकरों को कलंबोली-बोईसर से मुंबई भेजा जाएगा और फिर वहां से वाइजाग जमशेदपुर-राउरकेला-बोकारो भेजा जाएगा। वहां इनमें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरी जाएगी। सड़क रास्तों में कई स्थानों पर रोड ओवरब्रिज आदि होने से सभी टैंकर्स नहीं जा सकते। ऐसे में 3320 मिमी ऊंचाई वाले रोड टैंकर मॉडल टी-1618 का इस काम में इस्तेमाल किया जाएगा। इसी आधार पर रेलवे ने ट्रायल भी किए।

15 अप्रैल को हुए ट्रायल में डीबीकेएम वैगन को मुंबई के कलंबोली गुड्स शेड में लाया गया। यहां लिक्विड ऑक्सीजन से भरा एक टी-1618 टैंकर भी यहां लाया गया। इन ट्रायल्स के बाद 17 अप्रैल को रेलवे ने स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नरों के साथ मिलकर बैठक की। इसमें फैसला किया गया कि महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर टैंकर्स का इंतजाम करेंगे। रविवार को रेलवे द्वारा बोईसर में इसका ट्रायल किया गया। महाराष्ट्र की ओर से 19 अप्रैल तक इन टैंकरों को मुहैया कराने का वादा किया है।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button