मनोरंजन

Panchayat 5 OTT Release: ‘फुलेरा’ में फिर होगा चुनावी दंगल, सीजन 5 की रिलीज डेट पर आया अपडेट

भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में ‘पंचायत’ (Panchayat Web Series) ने अपनी अलग पहचान बनाई है। 2020 में अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर पहला सीजन रिलीज हुआ और इसके बाद के चार सीजन दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहे। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5) का, जिसमें फिर से फुलेरा गांव के चुनावी दंगल और मजेदार घटनाओं का सिलसिला देखने को मिलेगा।

पंचायत 5 कब आएगी OTT पर
सीजन 4 के सफल समापन के बाद मेकर्स ने पंचायत 5 की घोषणा पिछले साल ही कर दी थी और इसके फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया। अब तक हर सिनप्रेमी यह जानने के लिए उत्सुक है कि पंचायत 5 कब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5 Release Date) जुलाई 2026 में ओटीटी पर देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। इससे पहले खबरें थीं कि इसे जून के आखिरी हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है।

सीजन 5 की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन अपडेट
मेकर्स ने पिछले साल ही पंचायत 5 की शूटिंग का आधे से ज्यादा हिस्सा सीजन 4 के दौरान पूरा कर लिया था। फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में पंचायत 5 की ऑफिशियल रिलीज डेट फाइनल कर दी जाएगी और फैंस के लिए नया मजेदार चुनावी ड्रामा सामने आएगा।

पंचायत 5 की कहानी क्या होगी
पंचायत 4 की कहानी फुलेरा के प्रधान चुनाव और क्रांति देवी के जीतने के साथ खत्म हुई थी। सीजन 5 में फुलेरा में उपप्रधान के पद को लेकर नया राजनीतिक सस्पेंस बनेगा। कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमेगी कि फुलेरा का नया उप प्रधान कौन बनेगा, बिनोद या माधव। फुलेरा गांव का चुनावी माहौल, पंचायत सदस्यों की नोकझोंक और ग्रामीण राजनीति की चुटकियां दर्शकों को फिर से हंसाएंगी और रोमांचित करेंगी।

Related Articles

Back to top button