पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, बूथों पर फोर्स की चौकसी
सुबह आठ बजे के बाद मतदान में आई तेजी
कोविड प्रोटोकाल के पालन में महिलाओं ने दिखाया उत्साह
पूर्वांह 11 बजे तक 23.05 फीसदी मतदान
वाराणसी, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को वाराणसी जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच आठों ब्लाक के 2592 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। चुनाव को लेकर उत्साहित मतदाता सुबह से ही मतदान स्थल पर पहुंच कर कतारबद्ध होने लगे।
सुबह-सुबह जिले के कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ दिखी तो कई जगह नाम मात्र के मतदाता दिखे। सुबह आठ बजे के बाद मतदान केन्द्रों पर भीड़ दिखी तो सुस्त गति से चल रहे मतदान में गति भी आई। चुनाव में ग्राम प्रधान, जिला, क्षेत्र व पंचायत सदस्य पद के लिए सुबह 09 बजे तक लगभग 09 फीसदी और 11 बजे तक 23.05 फीसद मतदान हो चुका था।
कोरोना संकट को देखते हुए महिला मतदाता कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के प्रति गंभीर दिखी तो युवा और अधेड़ मतदाता लापरवाह दिखे। कड़ी सुरक्षा के बावजूद जिले के कई हिस्सों में मतदान सूची से नाम कटने पर मतदाताओं ने बूथ स्थल पर ही नाराजगी जताई। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के डाफी बूथ पर मतदाता सूची में कुछ लोगों के नाम न होने पर प्रधान पद के प्रत्याशी संजय पांडेय और उनके प्रतिनिधि हंगामा कर धरने पर बैठ गये सूचना पर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शान्त कराने का प्रयास किया। पूर्वाह दस बजे तक जिले में छिटपुट हंगामा के बीच शान्ति से मतदान की प्रक्रिया चलती रही।
रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय प्राथमिक विद्वयालय स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 357 पर सुबह 09 बजे तक 7.67 फीसद मतदान हुआ था। इसी तरह इसी विद्वयालय के बूथ संख्या 358 पर 6.7 फीसद,बूथ संख्या 359 पर 10.05 फीसद मतदान हुआ था। इसी तरह आराजी लाइन के विकासखंड क्षेत्र के सेक्टर 09 में सुबह 09 बजे तक लगभग 10 फीसद मतदान हुआ था। पिंडरा विकास खंड के चितईपुर प्राथमिक विद्वयालय में महिला मतदाताओं की लम्बी कतार दिखी। बड़ागांव विकास खंड के बसनी बाजार स्थित बूथ सुभद्रा कुमारी इंटर कालेज में बूथ के बाहर अपने प्रत्याशियों का चुनाव चिंह लेकर नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
बताते चले कि, जिले के आठों ब्लाक के 2592 बूथों पर शाम 06 बजे तक मतदान होगा। मतदान में प्रधान पद के लिए हरे रंग का, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद , बीडीसी के लिए नीला व जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र पर मतदान हो रहा है। बूथों पर मतदान के बाद मतदान कर्मी मतपेटिका को स्ट्रांग रूम में जमा करायेंगे। मतगणना दो मई को होनी है। जिले में वोटर की संख्या 17 लाख 53 हजार 588 हैं।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos