covid-19 : भारत की मध्यावधि वृद्धि को मिल सकता है बढ़ावा: फिच
नई दिल्ली: वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा लागू सुधार के एजेंडे से भारत की मध्यावधि वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।
एजेंसी ने कहा कि मध्यम अवधि में वृद्धि दर के लिए निवेश को बढ़ावा देने व उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुधारों की जरूरत होगी। हालांकि, फिच ने कहा कि यह आकलन करने में वक्त लगेगा कि क्या सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने भूटान में की रुपे कार्ड के दूसरे चरण की शुरुआत
रेटिंग्स एजेंसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते सरकार के सुधार एजेंडे की वापसी से भारत की मध्यावधि वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है। ‘फिच रेटिंग्स का मानना है कि इसके बावजूद वृद्धि को घटाने के दबाव बने हुए हैं। इसका आकलन करने में वक्त लगेगा कि क्या सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।’
फिच रेटिंग्स ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मध्यम अवधि में वृद्धि धीमी हो जाएगी, क्योंकि कंपनी के बही खातों को पहुंचा नुकसान वर्षों तक निवेश को प्रभावित कर सकता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।