टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस-सुरक्षाबल
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबल फौरन मौके पर पहुंचे. इसके बाद तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया. यह संदिग्ध बैग बारामूला के पट्टन इलाके के पास मिला है. यह संदिग्ध बैग बारामूला के पट्टन इलाके के पास मिला है. संदिग्ध बैग की जांच की जा रही है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को श्रीनगर-बारामुल्ला हाईवे पर सड़क किनारे एक संदिग्ध बैग पड़ा मिला. संदिग्ध बैग की जांच के लिए तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. टीम संदिग्ध बैग की जांच की जा रही है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस बैग में क्या था, इसे किसने रखा था. पुलिस और सुरक्षाबल इसकी पूरी जांच में जुट गई है.