
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) पर गुरुवार को नागपुर (Nagpur) से कोलकाता (Kolkata) जा रहे एक विमान (Plane) में बम की सूचना मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी।
खबरों के अनुसार, विमान (Plane) में बम होनने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रायपुर एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं। सुरक्षा को लेकर विमान की जांच जारी है।