उत्तर प्रदेशराज्य

बहराइच में नाव पलटने से मची अफरा-तफरी, 20 से अधिक लोग लापता

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कौड़ियाला नदी में बुधवार शाम एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग लापता हैं। घटना भरथापुर गांव के पास हुई, जो भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में कतर्नियाघाट जंगल और गेरुआ नदी के पार बसा है।

घटना के समय नाव पर खैरटिया गांव से भरथापुर गांव जा रहे लोग सवार थे। नाव पलटने से कई लोग पानी में समा गए, जिनमें कुछ मेहमान भी शामिल हैं। चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लापता लोगों में नाव चालक भी शामिल है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए रवाना कर दी गई हैं। डीजीपी मुख्यालय ने घटना का संज्ञान लिया है और राहत कार्य की निगरानी कर रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नदी में तेज बहाव हादसे का मुख्य कारण रहा। पानी के दबाव को नियंत्रित करने के लिए चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले गए थे, जिन्हें अब बंद किया जा रहा है। प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button