टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
लखनऊ में पहली बार साथ खेलते दिखेंगे पंकज आडवाणी एवं गीत सेठी


आल इंडिया ओपन बिलियर्डस टूर्नामेंट 24 नवम्बर से
लखनऊ क्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव तनुज कोहली के अनुसार टूर्नामेंट में 23 बार विश्व खिताब जीत चुके भारतीय क्यू जगत के गोल्डन ब्वाय पंकज आडवाणी, आठ बार के विश्व चैंपियन गीत सेठी, दो बार के विश्व चैंपियन रूपेश शाह, दो बार के एशियन बिलियड्र्स चैंपियन धु्रव सितवाला सहित आलोक कुमार (स्नूकर बिलियर्डस एवं पूल तीनों में नेशनल चैंपियन) सहित वर्तमान नम्बर दो ध्वज हरिया भी हिस्सा लेंगे। वहीं यूपी के कई बार के पूर्व चंैपियन नितिन कोहली, वर्तमान चैंपियन अक्षय कुमार, कनकन शम्सी एवं गौरव नथानी समेत कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से पंकज आडवाणी दूसरी बार लखनऊ में खेलते दिखेंगे। पंकज ने इससे पहले 2014 में हुई नेशनल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और स्नूकर में अपने कैरियर का उच्चतम 145 का ब्रेक स्कोर बनाया था। इसी के साथ पहली बार पंकज और गीत सेठी लखनऊ में एक साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेते दिखेंगे।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से पंकज आडवाणी दूसरी बार लखनऊ में खेलते दिखेंगे। पंकज ने इससे पहले 2014 में हुई नेशनल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और स्नूकर में अपने कैरियर का उच्चतम 145 का ब्रेक स्कोर बनाया था। इसी के साथ पहली बार पंकज और गीत सेठी लखनऊ में एक साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेते दिखेंगे।