उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

पंकज का ऑलराउंड धमाका, गर्दे एकादश ने लालजी एकादश को चार विकेट से किया पस्त

38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में गेंद और बल्ले दोनों से पंकज चौबे का जलवा, बने मैन ऑफ द मैच

सुरेश गांधी

वाराणसी : 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें पंकज चौबे के बहुमुखी प्रदर्शन के दम पर गर्दे एकादश ने लालजी एकादश को चार विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। गेंद और बल्ले से संतुलित योगदान देने वाले पंकज चौबे को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालजी एकादश की शुरुआत संभली हुई रही, लेकिन मध्यक्रम अपेक्षित तेजी नहीं पकड़ सका। 20 ओवरों में टीम 6 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। चंद्रप्रकाश ने एक छोर संभालते हुए नाबाद 30 रन की उपयोगी पारी खेली। अजीत (20) और देवेश (14) ने भी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम नाकाम रही।

गर्दे एकादश की ओर से गेंदबाजी में संतुलन देखने को मिला। अभिषेक मिश्रा, संतोष सिंह, रबीश श्रीवास्तव, पंकज चौबे और आशीष शुक्ला ने एक-एक विकेट झटककर लालजी एकादश की रनगति पर लगाम कसी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गर्दे एकादश ने संयम और समझदारी से बल्लेबाजी की। पारी की कमान पंकज चौबे ने संभाली और 46 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 36 रन बनाकर जीत की नींव रखी। वरुण ने 14 रन जोड़कर सहयोग किया, जबकि अभिषेक मिश्रा 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मुकाबले में ‘अतिरिक्त’ भी गर्दे एकादश के लिए बड़ा हथियार साबित हुआ, जिसने 38 रन का योगदान देकर लालजी एकादश की मुश्किलें बढ़ा दीं। अंततः गर्दे एकादश ने 16.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी अवधेश पाठक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुकाबले में अंपायरिंग की जिम्मेदारी मनोहर और कृष्णा ने निभाई। प्रतियोगिता में रोमांच का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे यहां पराड़कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिस पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button